लखनऊ । राजधानी में नकली नोटों का खेल उजागर हुआ है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की जांच में यह मामला सामने आया। अगस्त महीने में बैंकों से 15 जाली नोट जमा हुए थे, जिन्हें RBI ने जांच के लिए लिया था।
ऑडिट प्रक्रिया के दौरान खुलासा हुआ कि सभी नोट पूरी तरह से नकली हैं। इसके बाद RBI अधिकारियों ने महानगर थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामले को गंभीर मानते हुए रिपोर्ट राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) को भी भेजी गई है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह आशंका जताई जा रही है कि किसी संगठित गिरोह के माध्यम से ये नकली नोट बैंकिंग सिस्टम तक पहुंचे हैं। फिलहाल पुलिस नोटों की छपाई और सप्लाई चैन की जांच में जुटी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में जल्द ही कुछ गिरफ्तारी हो सकती है।