मार्च से पहले शुरू होगा निर्माण
रायबरेली| अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। यहां कैंसर संस्थान, हाईटेक ट्रॉमा सेंटर और नर्सिंग कॉलेज के निर्माण को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से स्वीकृति मिल गई है। वित्त विभाग की अंतिम मंजूरी मिलते ही इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा। संभावना जताई जा रही है कि मार्च से पहले भवन निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय की मंजूरी के बाद एम्स रायबरेली में इलाज की सुविधाएं और अधिक सुदृढ़ होंगी। कैंसर संस्थान के निर्माण से जहां गंभीर रोगियों को अत्याधुनिक इलाज स्थानीय स्तर पर उपलब्ध हो सकेगा, वहीं हाईटेक ट्रॉमा सेंटर शुरू होने से सड़क हादसों और आपातकालीन मामलों में मरीजों को त्वरित और बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नर्सिंग कॉलेज की स्थापना से नर्सिंग शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा और स्वास्थ्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध हो सकेगा।
इन परियोजनाओं के शुरू होने से रायबरेली समेत आसपास के जिलों के लाखों लोगों को लाभ मिलेगा, जिन्हें अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए लखनऊ या दिल्ली का रुख नहीं करना पड़ेगा। एम्स प्रशासन का मानना है कि नए भवनों और सुविधाओं के शुरू होते ही संस्थान की क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी और यह क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं का मजबूत केंद्र बनकर उभरेगा।






