29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

आतिशबाजी संग हुआ रावण-कुंभकर्ण पुतला दहन, दर्शकों की उमड़ी भीड़

Must read

कंपिल: ऐतिहासिक एवं पौराणिक धर्मस्थली कंपिल में आयोजित रामलीला में बुधवार शाम रावण (Ravana) वध का मंचन किया गया। नगर के बाईपास मार्ग स्थित गौशाला के निकट रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्रीराम और रावण के बीच हुए युद्ध को देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मण को शक्ति लगने और मेघनाद युद्ध से हुई। इसके बाद कुंभकर्ण और मेघनाद वध के दृश्य मंचित किए गए। तत्पश्चात राम और रावण के बीच भीषण युद्ध हुआ। राम के बाण से रावण के सिर और भुजाएं कटकर गिरते रहे, लेकिन तुरंत नए निकल आते। ऐसे में विभीषण ने राम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत है। उपाय जानने के बाद भगवान राम ने अंततः रावण का वध कर डाला।

इसके बाद आतिशबाजी के बीच रावण और कुंभकर्ण के विशालकाय पुतलों का दहन किया गया। अंत में विभीषण का राज्याभिषेक और भगवान राम, लक्ष्मण व सीता की अयोध्या वापसी का मंचन भी हुआ। रामलीला और रावण दहन देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़े। इस अवसर पर थाना प्रभारी कपिल चौधरी, कमेटी अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, कोषाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article