35.8 C
Lucknow
Friday, April 11, 2025

रौजा पुलिस ने एक किलो 19 ग्राम गांजे के साथ युवक को पकड़ा भेजा जेल

Must read

शाहजहांपुर। रौजा पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान पैतापुर रोड से एक युवक करण पुत्र नंदकिशोर निवासी मो. हिन्दू पट्टी तिलहर को एक किलो 19 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पकडे गये युवक ने पुलिस को बताया कि रौजा अड्डे के पास भाँग के सरकारी ठेके की दुकान पर सेल्समेन का काम करता है जहाँ पैसे कम मिलते है इसलिए भाँग की आड़ में गांजे की पुड़िया वनाकर बिक्री करता है। और यह सब कार्य वह भाँग ठेकेदार के सरंक्षण में करता है।

गिरफ्तार करने बाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार उपनिरीक्षक अवधेश कुमार कांस्टेबल हरनाम सिंह विशाल शामिल रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article