ग्रामीणों ने लगाया राशन न देने का आरोप, जांच टीम ने दिया न्याय का भरोसा
शमसाबाद, फर्रुखाबाद: नगर पंचायत शमसाबाद (Shamsabad) के मोहल्ला सिकंदरपुर में कोटेदार सुखदेवी और उनके पुत्र सोहेल पर गंभीर आरोप लगे हैं। मुहल्लेवासियों की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची अधिकारियों की टीम को राशन (Ration) कक्ष बंद मिला, जिससे ग्रामीणों में और अधिक अक्रोश फैल गया। मौके पर मौजूद अधिकारियों के समक्ष ग्रामीणों ने खुलकर कोटेदार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुंवर जीत उर्फ जीतू भैया ने जिला मुख्यालय पर शिकायत दर्ज कराते हुए जांच और सख्त कार्रवाई की मांग की थी। इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए जिले से पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव तथा ब्लॉक बढ़पुर की पूर्ति निरीक्षक नेहा मौके पर टीम के साथ पहुंचे। जांच के दौरान राशन की दुकान बंद पाई गई। मौके पर मौजूद उपभोक्ता रामनिवास ने अधिकारियों को बताया कि “कोटेदार का बेटा अंगूठा लगवा लेता है, लेकिन राशन नहीं देता।”
एक अन्य उपभोक्ता विष्णु दयाल ने कहा, “कई बार दुकान पर राशन लेने गया, लेकिन हमेशा बंद मिली, मजबूरी में पड़ोसी कोटेदार से राशन लेना पड़ा।” उपभोक्ता सुआलाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया, “राशन कार्ड बनवाने के नाम पर कोटेदार के पुत्र ने ₹200 लिए, लेकिन ना कार्ड बना, ना राशन मिला।”
पूर्ति निरीक्षक सुधांशु यादव ने बताया कि “मौके पर जांच की गई, उपभोक्ताओं के बयान दर्ज किए गए हैं।” वहीं पूर्ति निरीक्षक नेहा ने कहा, “उपभोक्ताओं की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है, और जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है।” अधिकारियों ने माना कि मौके पर अनियमितताएं मिली हैं, और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई तय है। जांच टीम ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाएगा।