फर्रुखाबाद। सरकार की मुफ्त राशन वितरण योजना सर्वर की आवाजाही में उलझ गयी है । 3 दिन की हड़ताल के बाद जब हड़ताल खुली तो सरवर गायब होने के कारण राशन का वितरण नहीं हो सका जिस कारण से उपभोक्ता भारी परेशानी में दिखे।
20 अगस्त से शासन से कोटेदारो की दुकानों पर लगायी गयी वितरण तारीख कोटेदारो की कमीशन वृदि की मांग को 22 अगस्त तक तीन दिवसीय हड़ताल से राशन वितरण ठप्प रहा। 23 अगस्त से राशन वितरण सर्वर की न आने से कछुआ गति से हो पा रहा है। तमाम कार्ड धारकों को बिना राशन के ही मायूस लौटना पड़ रहा है।
मालूम हो कि मुफ्त राशन योजना लगातार हर महीने सर्वर की गड़बड़ी में बनी रहती है। कोटेदारो की माने तो सर्वर की समस्या का समाधान ना होने से उनके कोटे पर राशन कार्ड धारको से वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है। विभागीय अधिकारियो से सर्वर गायब रहने की शिकायत की जाती है। तो विभागीय कर्मचारी अधिकारी या तो फोन ही नही उठाते है। या फिर गोलमोल जबाव देकर पल्ला झाड लेते है। सर्वर डाउन होने की समस्या हर महीने आती है। मगर समाधान अभी तक नही हो पाया है।


