30.8 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

ज़रूरमंद छात्र-छात्राओं की पढ़ाई में आर्थिक मदद करेगा राठौर साहू समाज

Must read

समाज के 239 मेधावी छात्राओं का किया गया अभिनंदन ,

संगठित हो राजनीतिक भागीदारी करें मजबूत

फर्रुखाबाद: जिला राठौर साहू समाज (Rathore Sahu Samaj) के वार्षिक अधिवेशन में जहां एक ओर संगठन को मजबूत करने और एकता बनाने पर बोल दिया गया वहीं समाज के मेधावी छात्राओं (Brilliant female students) को सम्मानित करके उनका उत्साह वर्धन किया गया। इस मौके पर कहा गया की शिक्षा ही विकास का सबसे बड़ा साधन है इसलिए समाज के सभी लोग अन्य खर्चों में कमी करके बच्चों को पढ़ने को प्राथमिकता दें।

इस मौके पर हाई स्कूल से लेकर पर परास्नातक तक के 239 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया उनका उत्साह वर्धन किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर फिरोजाबाद कामिनी राठौर ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से सभी उपलब्धियां हासिल की जा सकती हैं। शिक्षा के माध्यम से देश सेवा के लिए सेवा में जाया जा सकता है और शिक्षा के ही माध्यम से राजनीतिक क्षेत्र में पकड़ बनाई जा सकती है इसलिए शिक्षित होना अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने मौजूद बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए अधिक से अधिक शिक्षा ग्रहण करने और अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिए प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि गाजीपुर के सदर विधायक ने कहा कि समाज को संगठित करके राजनीतिक ताकत पैदा करें ताकि सत्ता के लोग समाज को उपेक्षित ना कर सके उन्होंने बच्चों से अधिक से अधिक शिक्षा प्राप्त करने का आह्वान किया।

संगठन के जिला अध्यक्ष राम सिंह राठौर ने कहा की समाज में एकता होनी चाहिए उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई करने के लिए यदि कोई जरूरतमंद समाज से आर्थिक मदद चाहता है तो संगठन उसकी आर्थिक मदद करेगा और बच्चों को पढ़ने में अपना योगदान प्रदान करेगा। उन्होंने आए हुए अतिथियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में भी सहयोग करते रहने की अपील की। कार्यक्रम की अध्यक्षता फतेह चंद्र राठौर ने की तथा संचालन मनोज राठौर एडवोकेट ने किया। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में समाज के लोग छात्र-छात्र व अभिभावक मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article