फर्रुखाबाद: जिला राठौर साहू समाज (Rathore Sahu Samaj) द्वारा वर्ष 2025 में वार्षिक अधिवेशन एवं मेधावी छात्र सम्मान समारोह के आयोजन की तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। इस आयोजन की रूपरेखा तैयार करने हेतु एक विशेष बैठक (important meeting) रविवार शाम 3 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक जिलाध्यक्ष राम सिंह राठौर के आवास नाला मच्छरट्टा, में होगी।
बैठक में जिला स्तर के समस्त संरक्षकगण, पदाधिकारीगण, संयोजकगण एवं समाज के वरिष्ठजन आमंत्रित किए गए हैं। महासचिव विजय राठौर द्वारा जारी सूचना के अनुसार, बैठक में कार्यक्रम की कार्ययोजना, अतिथियों का चयन, मेधावी छात्रों को दिए जाने वाले पुरस्कार, कार्यक्रम स्थल, प्रचार-प्रसार की रणनीति, समय सारणी तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
एजेंडा में मुख्य रूप से 8 बिंदु शामिल किए गए हैं, जिनमें मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि का चयन, पुरस्कार वितरण की प्रक्रिया, कार्यक्रम स्थल निर्धारण, प्रचार योजना, अंक पत्र जमा करने की तिथि और अध्यक्ष की अनुमति से अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।समाज के सभी सदस्यों से अनुरोध किया गया है कि वे समय से बैठक में उपस्थित होकर अपने विचार और सुझाव दें, जिससे कार्यक्रम को सफल, प्रेरणादायक और समाज के गौरव को बढ़ाने वाला बनाया जा सके।


