लोहिया कैंटीन पर सेवा कार्य, आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए
फर्रुखाबाद। श्री सत्य साई प्रेम वाहिनी यात्रा नगर में जोरदार स्वागत किया गया। ओम् सांई राम के उद्घोषों के बीच बड़ी संख्या में भक्तों ने यात्रा में भागीदारी की रास्ते में लोगों ने पुष्प वर्षा करके व रथ की आरती करके स्वागत किया।
यह जानकारी देते हुए आयोजन कमेटी के संयोजक महेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि ने काली नदी के पुल पर यात्रा का स्वागत किया गया और वहां से यात्रा भ्रमण करते हुए पांचाल घाट स्थित नारायण आश्रम पहुंचेगी शाम के समय कादरी गेट लाल गेट होते हुए यात्रा मधुर मिलन पहुंची। सुबह प्रातः कालीन हवन और भजन के उपरांत रथ यात्रा मधुर मिलन पहुंची जहां से स निकलकर आवास विकास लोहिया अस्पताल कैंटीन पर जन सेवा कार्यक्रम हुआ वह लोगों को भोजन कराया गया। यहां पर यात्रा में आए हुए लोगों ने समिति द्वारा सारे देश में चलाए जा रहे बड़े अस्पतालों जहां पर मुफ्त इलाज होता है उनके बारे में सभी लोगों को बताया और उनका पता देकर इलाज के लिए वहां पहुंचने और जन सेवा का लाभ उठाने की अपील की। इसके बाद लाल दरवाजा से शहर में भ्रमण करते हुए यात्रा मधुर मिलन पहुंची जहां ध्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए । यात्रा में प्रमुख रूप से डॉक्टर नवनीत गुप्ता, अरुण गुप्ता डा.ज्योति गुप्ता, समाजसेवी मोहन अग्रवाल, अनिल शुक्ला मोहन शुक्ला श्वेता सक्सेना समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
डा. नवनीत गुप्ता ने बताया बताया कि 14 जनवरी सुबह यात्रा कानपुर के लिए प्रस्थान कर करेगी। उन्होंने बताया कि बड़े शहरों में आंध्र प्रदेश में 15 बड़े अस्पताल चलाए जा रहे हैं जिनमें निशुल्क इलाज किया जाता है यह यात्रा जन जागरण के लिए आंध्र प्रदेश से शुरू हुई और तमाम जगह भ्रमण करती हुई जनपद में आई है उन्होंने बताया कि लखनऊ में अस्पताल बनाया जा रहा है जिसमें बड़े से लेकर छोटे सभी मर्दों का मुफ्त इलाज किया जाएगा वर्तमान में आंध्रा, केरल, रामपुर समेत कई प्रदेशों व जिलों में मुफ्त इलाज की सेवा दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here