एक से 19 दिसंबर तक चलेगा संसद का शीतकालीन सत्र

0
13

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी मंजूरी

नई दिल्ली| राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संसद के शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि सत्र 1 दिसंबर से शुरू होकर 19 दिसंबर 2025 तक चलेगा।

किरेन रिजिजू ने कहा, “भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी ने 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक संसद का शीतकालीन सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन)। हमें उम्मीद है कि यह सत्र रचनात्मक, सार्थक और लोकतंत्र को सशक्त करने वाला होगा।”

इससे पहले संसद का मानसून सत्र 21 अगस्त को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। उस सत्र में एसआईआर मुद्दे पर विपक्ष के लगातार हंगामे से संसद के कुल 166 घंटे की कार्यवाही बाधित रही, जिससे जनता के करीब 248 करोड़ रुपये व्यर्थ हो गए। विशेष चर्चा के बाद ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर टकराव तो टल गया, लेकिन एसआईआर को लेकर सियासी विवाद अंतिम दिन तक जारी रहा। हंगामे के चलते लोकसभा के 84.5 घंटे और राज्यसभा के 81.12 घंटे बर्बाद हुए, जबकि उच्च सदन की कार्यवाही केवल 38.88 घंटे ही चल सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here