अमृतपुर, फर्रुखाबाद: कस्बा अमृतपुर (Amritpur town) में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) (RSS) के तत्वावधान में भव्य पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतदास बाबा आश्रम से हुआ। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में अनुशासित पंक्तियों में कदम से कदम मिलाते हुए कस्बे की प्रमुख गलियों से गुजरे।
पथ संचलन का समापन ठाकुरद्वारा मंदिर परिसर में हुआ, जहां संघ के कार्यकर्ताओं ने भारत माता के जयघोष के साथ राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। मार्ग में लोगों ने फूल वर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। इस दौरान संघ के प्रचारक व पदाधिकारियों ने बताया कि पथ संचलन का उद्देश्य समाज में संगठन, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम की भावना को सशक्त करना है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों ने भाग लिया और पूरे कस्बे में अनुशासन, सेवा और एकता का संदेश दिया। थाना इंचार्ज मोनू शाक्या चौकी इंचार्ज विमल कुमार,एस आई रवि सोलंकी,एस आई शिवपाल शर्मा सहित थाना पुलिस मौजूद रही।