लखनऊ: पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक (former Governor Satyapal Malik) के निधन पर राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) (Rashtriya Lok Dal) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। पार्टी के नेताओं ने उन्हें जनहित, किसान हित और ईमानदारी की बुलंद आवाज़ बताया।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि श्री मलिक का संपूर्ण जीवन संघर्ष, सच्चाई और सिद्धांतों के लिए समर्पित रहा। वे न केवल विभिन्न राज्यों में राज्यपाल के रूप में गरिमापूर्ण भूमिका में रहे, बल्कि किसानों, युवाओं और वंचित समाज के अधिकारों की मुखर आवाज भी बने।
त्रिवेदी ने कहा कि सत्यपाल मलिक के स्पष्ट विचार, निर्भीकता और साहसिक वक्तव्यों ने उन्हें एक जननेता के रूप में विशेष पहचान दिलाई। उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। राष्ट्रीय लोकदल परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें।