रेप के आरोपी अफजाल के भागने के बाद पुलिस ने ग्राम प्रधान रऊफ खान सहित ग्रामीणों पर दर्ज किया मुकदमा

0
74

बुलंदशहर। जिले में पुलिस और ग्रामीणों के बीच टकराव का मामला सामने आया है। रेप के एक मामले में आरोपी अफजाल पुलिसकर्मी को धक्का देकर फरार हो गया। इस घटना के बाद झल्लाई पुलिस ने ग्राम प्रधान रऊफ खान और कई ग्रामीणों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, घटना उस समय हुई जब पुलिस सादा वेश में आरोपी अफजाल को पकड़ने गई थी। आरोप है कि इसी दौरान आरोपी ने मौके पर मौजूद सिपाही राशिद, जो वर्दी में नहीं थे, को धक्का दिया और मौके से भाग निकला। अफजाल की इस फरारी से पुलिस बौखला गई और गुस्से में ग्राम प्रधान रऊफ खान समेत अन्य ग्रामीणों पर कार्रवाई शुरू कर दी।
ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी अफजाल को पकड़ने में असफल रहने की खीझ ग्राम प्रधान और गांववालों पर निकाली। जबकि आरोपी का परिवार पूरी तरह चैन और सुरक्षित है, वहीं ग्राम प्रधान रऊफ खान व अन्य निर्दोष ग्रामीणों पर पुलिस की कार्रवाई कहर बनकर टूट रही है।
गांव के लोगों ने बताया कि ग्राम प्रधान रऊफ खान हमेशा से ही गांव में सौहार्द और सहयोग के लिए जाने जाते हैं। लेकिन पुलिस ने उन्हें निशाना बनाकर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया, जिससे गांव में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस अपनी लापरवाही छुपाने के बजाय ईमानदारी से छानबीन करे, तो असली आरोपी कानून के शिकंजे में आ सकता है।
इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है। ग्रामीण प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ग्राम प्रधान और निर्दोष ग्रामीणों पर लगाए गए मुकदमे वापस लिए जाएं तथा असली आरोपी की गिरफ्तारी के लिए ठोस कार्रवाई की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here