एसपी के आदेश पर पुलिस नें आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में दर्ज किया मुकदमा
पूरनपुर, पीलीभीत। दलित महिला के साथ गैर समुदाय के युवक नें मौका पाकर घर में घुसकर छेड छाड़ करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध पर तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी। महिला नें पूरे मामले की शिकायत पुलिस को तहरीर देकर की। लेकिन पुलिस नें मामले में कोई कार्रवाई नही की। एसपी के आदेश पर पुलिस नें अब आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता ने एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि यह घटना 25 जनवरी की रात करीब 11 बजे हुई थी। उस समय वह अपने दुधमुंहे बच्चे के साथ घर में अकेली सो रही थी, क्योंकि उसके पति मजदूरी के लिए बाहर थे और सास-ससुर खेतों की रखवाली पर गए हुए थे। इसी दौरान गांव का आबिद खां पुत्र साबिर खां बिना दरवाजे के घर में घुस आया।आरोपी ने महिला को बुरी नीयत से पकड़ लिया और उसकी साड़ी खींचते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया। जब पीड़िता ने विरोध किया और शोर मचाया, तो आरोपी ने तमंचे के बल पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता किसी तरह आरोपी के चंगुल से छूटकर बाहर भागी और शोर मचाया।शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र होने लगे। ग्रामीणों को आता देख आरोपी मौके से भाग गया। जाते-जाते उसने पीड़िता को जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया और शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।पीड़िता ने बताया कि 26 जनवरी को वह अपनी सास के साथ सेहरामऊ उत्तरी थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद से आरोपी लगातार उसे धमका रहा था। न्याय न मिलने पर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।एसपी के आदेश पर सेहरामऊ पुलिस ने आरोपी युवक आबिद के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि कप्तान साहब के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।






