फर्रुखाबाद: नगर के प्रमुख मंदिर राधा श्याम शक्ति मंदिर (Main Temple Radha Shyam Shakti Mandir) लोहाई रोड पर रांची सती दादी (Rani Sati Dadi) का प्राकट्य उत्सव पूरी धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः काल मंगला दर्शन हुए अभिषेक किया गया रोड़ी मेहंदी हरा नारियल पंचमेवा पुष्प सुगंध इत्यादि से ना की गई। शाम के समय भजन कीर्तन का आयोजन किया गया।
लोक भजन गायक आनंद भट्ट और उनके सहयोगी आकाश तंवर और मंडली ने माहौल को भक्ति भाव से सराबोर कर दिया। इस मौके पर सुरेंद्र सफ्फड़ , हर्षित सिगतिया, अरुण जालान, ब्रज किशोर सिंह किशोर,आदि ने आहुतियां दी। सैकड़ो भक्त मौजूद रहे।