26.9 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

समाजवादी पार्टी कार्यालय में मनाई गई रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती

Must read

पूर्व एमएलसी डॉ. दिलीप यादव बोले – भाजपा की रैलियां केवल राजनीतिक स्वार्थ का हिस्सा

फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर शनिवार को रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी एवं सदर प्रभारी डॉ. दिलीप यादव रहे। उन्होंने जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव सहित अन्य नेताओं के साथ अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

अपने संबोधन में डॉ. दिलीप यादव ने रानी अहिल्याबाई होल्कर के सामाजिक योगदान और न्यायप्रिय नेतृत्व को नमन करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा निकाली जा रही रैलियों का उद्देश्य महज राजनीतिक स्वार्थ है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के कार्यक्रमों से होल्कर समाज को कोई वास्तविक लाभ नहीं मिला, केवल प्रतीकात्मक राजनीति की जा रही है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2027 के चुनाव में समाजवादी पार्टी को सत्ता में लाने का संकल्प लेते हुए प्रत्येक बूथ पर मेहनत करने का आह्वान किया।

डॉ. यादव ने विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु पार कर चुके युवाओं और नवविवाहित महिलाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की अपील करते हुए कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। सदर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ बूथ स्तर की सक्रियता को लेकर भी विशेष बैठक की गई।

जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी, युवाओं को चार साल की संविदा नौकरी का झुनझुना पकड़ा दिया और किसानों की लगातार उपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि यह सरकार केवल पूंजीपतियों के हितों के लिए काम कर रही है।

पीडीए एकजुट हो जाए तो भाजपा की हार तय: सर्वेश अंबेडकर

पूर्व मंत्री सर्वेश अंबेडकर ने कहा कि यदि पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) वर्ग एकजुट हो जाए तो भाजपा की नफरत की राजनीति को जड़ से समाप्त किया जा सकता है।

पूर्व महानगर अध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय यादव ने भाजपा की गुमराह करने वाली राजनीति से सतर्क रहने की अपील की। कार्यक्रम में कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव इलियास मंसूरी ने किया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:

विवेक सिंह यादव (जिला प्रवक्ता),
बंटी यादव (राष्ट्रीय सचिव, लोहिया वाहिनी),
अशोक अंबेडकर (राष्ट्रीय सचिव, बाबा साहब वाहिनी),
साजिद अली खान (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष),
तस्लीम खान (महासचिव, युवजन सभा),
चंद्रेश राजपूत (विधानसभा अध्यक्ष),
मुजाहिद अंसारी, रमेश चंद्र कठेरिया (जिला उपाध्यक्ष),
रामपाल यादव (जिला सचिव), शिव शंकर शर्मा,
कमल हसन, विजय अनुरागी, विनीत परमार,
अश्विनी यादव, रवि यादव, अखिल कठेरिया,
निजाम अंसारी, आजाद अनेश, अमित कठेरिया,
अजय यादव, लक्ष्मी देवी राजपूत, मुख्तार आलम सहित अनेक गणमान्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article