13 C
Lucknow
Thursday, November 27, 2025

दीप सजाकर मनाया रंगोली रंगोली उत्सव, व्यापारिक गणित पर आधारित है

Must read

व्यापारिक गणित पर आधारित है, श्री लक्ष्मी व गणेश जी का साथ-साथ पूजन: प्रो. रत्नेश

कायमगंज, फर्रुखाबाद: एच,ओ, एकेडमी विद्यालय के सभागार में छात्रों द्वारा मनमोहक रंगोली (Rangoli) बनाकर दीपों को सजाया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संरक्षक हरिओम रस्तोगी ने की । मुख्य अतिथि विद्यालय समिति के अध्यक्ष शुभम रस्तोगी ने बच्चों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि दीपावली हमारी सभ्यता और संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। प्रोफेसर रामबाबू मिश्रा रत्नेश ने कहा कि दीपावली पर लक्ष्मी के साथ गणेश का पूजन व्यापारिक गणित के सिद्धांत पर आधारित है। लक्ष्मी चंचल होती है। उसको व्यवस्थित संयोजित करने के लिए गणेश जैसे दक्ष अकाउंटेंट की आवश्यकता होती है।इसीलिए दोनों का साथ रहना व्यापारिक सफलता की कुंजी है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य शिवकांत शुक्ला ने कहा कि दीप उत्सव का वैज्ञानिक कारण है कि वर्षा के मौसम के हानिकारक कीट पतंगों को नष्ट करने के लिए सरसों के तेल के दीपक जलाए जाते हैं। लेकिन आज के आधुनिक दौर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रयोग किए जाते हैं, जिनका कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। रिया, नव्या, आरोही , मान्या,अनामिका पाठक, अरीबा अमाशी पारसनाथ अग्रवाल सहित अनेको छात्रों द्वारा रंगोली एवं दीप सजाकर लोगों का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक सौरभ चतुर्वेदी ने किया। विद्यालय के प्रबंधक रजत रस्तोगी ने आभार जताया। इस अवसर पर अन्य विपिन पाठक ,परवेज आलम , आसमी खान, आसामी खान, दिव्या पाल, ज्योति शर्मा ,अजीत सिंह गोल्डी हितेश मिश्रा ,साकेत कुमार ,शाहिद आदि उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article