लखनऊ: संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश (Culture Department Uttar Pradesh) में 13 अगस्त 2025 को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान (Every home tricolor campaign) के तृतीय चरण के अंतर्गत देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंत्री जयवीर सिंह की प्रेरणा, प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन विभाग मुकेश कुमार मेश्राम के मार्गदर्शन तथा निदेशक डॉ. सृष्टि धवन के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को स्वतंत्रता दिवस के महत्व से अवगत कराना और उन्हें राष्ट्रीय उत्सव में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।
आयोजन में रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फी प्वाइंट की स्थापना, तिरंगे बैज का वितरण और राष्ट्रीय ध्वज का वितरण किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में करामत हुसैन मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज, लखनऊ पब्लिक स्कूल आनंद नगर, एलपीएस राजाजीपुरम, विद्या मंदिर गर्ल्स हाई स्कूल नरही, लखनऊ पब्लिक वर्ल्ड स्कूल डीएलएफ सिटी, लखनऊ पब्लिक स्कूल वृंदावन योजना और बाल निकुंज इंटर कॉलेज गर्ल्स विंग के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता की थीम ‘हर घर तिरंगा’ एवं ‘स्वतंत्रता दिवस’ थी, जिसके अंतर्गत प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय पक्षी, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह, राष्ट्रीय स्मारक, भारत माता, झांसी की रानी जैसे विषयों को फूलों की पंखुड़ियों और रंगोली पाउडर के माध्यम से कलात्मक रूप दिया।
कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की इस प्रतियोगिता का समन्वय संग्रहालय की सहायक निदेशक डॉ. मीनाक्षी खेमका ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागी और शिक्षकों ने तिरंगे के साथ संग्रहालय परिसर में रैली निकालते हुए स्वच्छता और देशभक्ति का संदेश दिया। प्रतिभागियों ने सेल्फी प्वाइंट पर तस्वीरें लेकर संस्कृति मंत्रालय के पोर्टल पर अपलोड भी कीं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शारदा प्रसाद, डॉ. अनीता चौरसिया, प्रमोद कुमार, धनंजय राय, मनोजनी देवी, शशिकला राय, शालिनी श्रीवास्तव, गायत्री गुप्ता, पूनम सिंह, राहुल सैनी, सतपाल शर्मा, सुरेश कुमार रावत, परवेज खान, अनुराग द्विवेदी और अरुण कुमार मिश्रा का विशेष योगदान रहा।