*रामस्वरूप यूनिवर्सिटी लाठीचार्ज मामला: उदयराज तिवारी और रोहित सिंह गिरफ्तार, CCTV से अन्य आरोपियों की तलाश*

0
20

 

बाराबंकी। रामस्वरूप यूनिवर्सिटी परिसर में हुए लाठीचार्ज प्रकरण में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को उदयराज तिवारी और रोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर झड़प करने और माहौल बिगाड़ने का आरोप है।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने इस पूरे मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए थे। संगठन ने अपनी शिकायत में साफ तौर पर कहा था कि विवि के इशारे पर अराजकता फैलाई गई। ABVP की लिखित शिकायत में रोहित सिंह का नाम शामिल था, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।
घटना के दौरान कैंपस में तनाव और झड़प का माहौल रहा था। पुलिस अब विश्वविद्यालय में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। सूत्रों के अनुसार, फुटेज से कई अन्य संदिग्धों की पहचान हुई है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं
लाठीचार्ज के दौरान कई छात्र-छात्राएं घायल हुए थे। विश्वविद्यालय परिसर में अचानक हुए बवाल से अफरा-तफरी मच गई थी। छात्रों का आरोप है कि उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखने नहीं दिया गया और प्रशासन के इशारे पर बल प्रयोग किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि माहौल बिगाड़ने और झड़प की शुरुआत कुछ छात्रों ने की थी, जिससे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। इसीलिए कार्रवाई करनी पड़ी। वहीं, प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय की छवि खराब करने की कोशिश कुछ संगठनों द्वारा की जा रही है।
फिलहाल, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और बाकी की तलाश जारी है। मामला संवेदनशील होने के कारण उच्चाधिकारियों की निगरानी में जांच चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here