यूथ इंडिया समाचार
बाराबंकी। रामस्वरूप यूनिवर्सिटी विवाद में हुआ पुलिस लाठीचार्ज अब बड़े बवाल में बदल गया है। घटना में 25 से अधिक छात्र घायल हुए हैं, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिला अस्पताल से गंभीर रूप से घायल छात्रों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
डीएम शशांक त्रिपाठी और एसपी अर्पित विजयवर्गीय जब हालात का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे तो गुस्साए छात्रों ने गेट पर ही उन्हें लौटा दिया। अस्पताल परिसर में छात्रों ने जमकर नारेबाजी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ आक्रोश जताया।
राज्य मंत्री सतीश शर्मा देर रात जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने छात्रों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया और निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया।
राजनीतिक दबाव और छात्रों के आक्रोश के बीच प्रशासन ने तुरंत एक्शन लिया। सीओ सिटी हर्षित चौहान, नगर कोतवाली प्रभारी आर.के. राणा और पूरी गदिया चौकी पुलिस को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य ने भी पुलिस कार्रवाई को एकतरफा बताया और संबंधित अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है और माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में यह प्रकरण सरकार के लिए चुनौती खड़ी कर सकता है।