फर्रुखाबाद। शहर के पांचाल घाट पर चल रहे मेला रामनगरिया के कारण गंगा पुल पर भारी जाम की स्थिति बनी हुई है। श्रद्धालुओं और वाहनों की बढ़ती भीड़ से आवागमन बार-बार बाधित हो रहा है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जाम की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए यातायात प्रभारी सत्येंद्र कुमार अपनी टीम के साथ लगातार प्रयासरत हैं। वह अपनी टीम को सक्रिय रखते हुए जाम खुलवाने में जुटे हुए हैं।