फर्रुखाबाद। कल्पवास कुटी मेला श्री रामनगरिया में अखिल भारतीय उपकारी मिशन के तत्वावधान में आगामी 21 जनवरी को हवन–पूजन एवं विशाल कल्पवास भंडारे का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियाँ तेज़ी से चल रही हैं और मेला क्षेत्र में उत्साह का माहौल बना हुआ है।
अखिल भारतीय उपकारी मिशन के संचालक महेशपाल सिंह उपकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वह विगत 14 वर्षों से निरंतर रामनगरिया मेला क्षेत्र में कल्पवास भोज का आयोजन करते आ रहे हैं। यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सेवा और समर्पण की भावना को भी सुदृढ़ करता है। हर वर्ष की भांति इस बार भी हवन–पूजन के पश्चात श्रद्धालुओं एवं कल्पवासियों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रामनगरिया में प्रवास कर रहे साधु–संतों को कंबल वितरण किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया जाएगा। आयोजन में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ सामाजिक समरसता और सेवा का संदेश भी दिया जाएगा।
महेशपाल सिंह उपकारी ने आगे बताया कि कार्यक्रम में प्रशासनिक अधिकारियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों एवं गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है। यह आयोजन समाज के विभिन्न वर्गों को एक मंच पर लाकर आपसी सहयोग और सद्भाव को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।
आयोजन की शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी और श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए भंडारा देर तक चलेगा। उन्होंने क्षेत्र के समस्त श्रद्धालुओं, कल्पवासियों और नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचकर पुण्य लाभ अर्जित करें तथा प्रसाद ग्रहण करें।
उल्लेखनीय है कि रामनगरिया मेला क्षेत्र में कल्पवास के दौरान इस प्रकार के धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों से न केवल श्रद्धालुओं की आस्था को बल मिलता है, बल्कि सेवा परंपरा भी सशक्त होती है। अखिल भारतीय उपकारी मिशन का यह आयोजन हर वर्ष की तरह इस बार भी श्रद्धा, सेवा और समर्पण का अनुपम उदाहरण बनेगा।




