फर्रूखाबाद में श्रीरामनगरिया मेला और विकास प्रदर्शनी की तैयारियाँ शुरू

0
15

03 जनवरी से 03 फरवरी 2026 तक चलेगा मेला, जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने दिए दिशा-निर्देश

फर्रूखाबाद।
कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में मेला श्रीरामनगरिया एवं विकास प्रदर्शनी की तैयारियों को लेकर मेला समिति की आवश्यक बैठक आयोजित की गई।
यह भव्य आयोजन आगामी 03 जनवरी से 03 फरवरी 2026 तक चलेगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेले की सुचारू व्यवस्था के लिए विभिन्न समितियों का गठन किया गया है, जिनमें शामिल हैं —
सांस्कृतिक समिति, निविदा आमंत्रण समिति, दुकान/भू-आवंटन समिति, आय-व्यय समिति, अस्थायी शौचालय समिति, चिकित्सा व्यवस्था समिति, सफाई समिति, यातायात/परिवहन समिति, विकास प्रदर्शनी समिति, खाद्य सामग्री व गुणवत्ता समिति, समतलीकरण समिति, कानून व्यवस्था समिति तथा मीडिया सेल समिति।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि पेयजल की व्यवस्था पूर्ववत रहे, विशेष पर्वों पर नगर पालिका के वाटर टैंकर लगवाए जाएँ। मेला क्षेत्र में लगने वाली बिजली की केबल इंसुलेटेड हो, खोया-पाया केंद्र स्थापित किया जाए, और साउंड सिस्टम की गुणवत्ता उत्कृष्ट रहे।
उन्होंने यह भी कहा कि पैंटून पुल के दोनों सिरों पर बैरीकेटिंग हो तथा “पानी गहरा है” जैसे चेतावनी बोर्ड लगाए जाएँ।
मेला क्षेत्र में तैनात वालंटियर्स को ड्रेस उपलब्ध कराई जाए और पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे, मोबाइल टॉयलेट, तथा रोटेशन के अनुसार मजिस्ट्रेट की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मेला समाप्त होने के बाद क्षेत्र की संपूर्ण सफाई टेंडर की शर्तों में शामिल की जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी तीनों विधाओं के चिकित्सा कैम्प, एम्बुलेंस तैनाती और सभी सरकारी व निजी अस्पतालों को अलर्ट पर रखें।
इसके साथ ही मेला क्षेत्र में नियमित एंटी लार्वा छिड़काव व फॉगिंग, अग्निशमन वाहनों की व्यवस्था, और नौकाओं पर लाइफ जैकेट व बैठने की क्षमता अंकित करने के निर्देश दिए गए।
सभी दुकानों में अग्निशमन यंत्र होना अनिवार्य होगा।
मेला परिसर को प्लास्टिक मुक्त जोन घोषित किया जाएगा और सभी तैयारियाँ 15 दिसंबर 2025 तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
विकास प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों की दुकानें लगाने पर भी बल दिया गया।
बैठक में समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि विकास प्रदर्शनी पूरे मेले की अवधि तक संचालित रहे, और इसमें जिला गंगा समिति व पर्यटन विभाग के स्टॉल भी लगाए जाएँ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार गौड़, डीएफओ, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक), नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर, वरिष्ठ कोषाधिकारी, समिति के पदाधिकारी तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here