रामनगरी अयोध्या आज बनेगी जगमग ज्योति नगरी 28 लाख दीपों से सजेगी सरयू की लहरें, आसमान में रामायण की कथा सुनाएंगे ड्रोन

0
20

अयोध्या| जहाँ-जहाँ राम के चरण पड़े, वहाँ दीप जलेंगे” — यह भावना आज रामनगरी अयोध्या में साकार होगी।
आज शाम सरयू घाट पर 28 लाख दीपों की ज्योति प्रज्वलित कर एक और विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में राम की पैड़ी पर भव्य दीपोत्सव का शुभारंभ होगा। सरयू तट पर 2100 वैदिक आचार्य मंत्रोच्चार के साथ महाआरती करेंगे।
आकाश में उड़ते 1100 ड्रोन “रामायण की झांकी” प्रस्तुत करेंगे, जिसमें श्रीराम के वनवास से लेकर लंका विजय और अयोध्या आगमन तक की झलकियाँ दिखेंगी।
सज-धज उठी पवित्र नगरी
अयोध्या को फूलों, झालरों और विद्युत मालाओं से सजाया गया है। राम कथा पार्क से लेकर साकेत महाविद्यालय तक सड़कों पर रौशनी की लड़ी लगी है। 22 भव्य झांकियाँ निकाली जाएंगी, जिनमें विभिन्न राज्यों की लोकसंस्कृति और रामकथा के प्रसंग दर्शाए जाएंगे।
शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। लाखों श्रद्धालु देश-विदेश से पहुंच चुके हैं। पूरा नगर “जय श्रीराम” के उद्घोष से गूंज रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here