डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय में फार्मासिस्ट और एंबुलेंस चालक के बीच विवाद, जातिगत गाली-गलौज का आरोप

0
47

फर्रुखाबाद। डॉ. राम मनोहर लोहिया महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट प्रवीण यादव और एंबुलेंस चालक कौशलेंद्र मिश्र के बीच तीखी बहस हो गई, जो देखते ही देखते गंभीर विवाद में तब्दील हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई थी। लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब एंबुलेंस चालक कौशलेंद्र मिश्र ने आरोप लगाया कि फार्मासिस्ट प्रवीण यादव ने उन्हें जातिगत गालियां दीं और अपने कक्ष से जबरन बाहर निकाल दिया।
विवाद की खबर फैलते ही अस्पताल के अन्य कर्मचारी मौके पर इकट्ठा हो गए। माहौल तनावपूर्ण हो गया, लेकिन वरिष्ठ कर्मचारियों की मध्यस्थता से किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।
इस घटना के बाद प्रवीण यादव ने अपना कक्ष बंद कर दिया और अस्पताल परिसर से चले गए। उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ बताया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक अधिकारियों को उनसे संपर्क करने में कठिनाई हो रही है।
अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक ने कहा, “विवाद की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक जांच कमेटी गठित की गई है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी भी तरह की जातिगत टिप्पणी या अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा पुलिस में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन पीड़ित चालक ने प्रशासन से न्याय की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here