कंपिल: पौराणिक तीर्थ नगरी कंपिल मे आयोजित 15 दिवसीय रामलीला (Ramlila) का बुधवार को गणेश पूजन (Ganesh Puja) के साथ शुभारंभ हो गया। भगवान गणेश की आरती उतारकर झांकी निकाली गई। इस दौरान अनेक भक्त गण मौजूद रहे।
बुधवार को रामलीला मंचन के शुभारंभ मे आचार्य पंडित राजकरन मिश्रा ने वेद मंत्रों से गणेश पूजन कर हवन किया। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने भगवान शिव की आरती कर शोभा यात्रा की शुरुआत कार्य। जिसमें भगवान गणेश, गाय के साथ झांकी रामलीला मैदान से गाजे-बाजे के साथ परंपरा के तहत पूरे कस्बे में भ्रमण की।
रामलीला कमेटी के सौरभ मिश्रा, महामंत्री कुलदीप सैनी, उपाध्यक्ष नन्हे राठौर, कोषाध्यक्ष ऋषभ गुप्ता, किशनू चतुर्वेदी, चंचल दुबे, पूर्व चेयरमैन डॉ. उपेंद्र दत्त शर्मा, रामानंद मिश्रा, करुणा शंकर मिश्रा, बहोरन दुबे रामानौंतार चतुर्वेदी, सुरेंद्र सिंह शाक्य उपस्थित रहे।