शाहजहांपुर। अल्हागंज थाना क्षेत्र के हुल्लापुर गांव के आगे मंगलवार देर रात करीब 11 बजे बड़ा हादसा हो गया। रामगंगा नदी के पुल की लगभग दस मीटर रेलिंग टूटने के बाद गन्ने से भरा एक भारी ट्रक नदी की गहराई में समा गया। रात में टूटी रेलिंग देखकर राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और अंधेरे व तेज बहाव के बीच वाहन की तलाश शुरू की, लेकिन रातभर खोजबीन के बावजूद ट्रक का कोई पता नहीं चल सका।
बुधवार सुबह गोताखोरों की टीम को उतारा गया और अभियान फिर शुरू हुआ। तलाश जारी थी कि अचानक ट्रक चालक राजपाल मौके पर पहुंच गया। चालक को देखकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए क्योंकि उन्हें नदी में किसी के डूबे होने की आशंका सताए हुए थी। पूछताछ में चालक ने पूरी घटना सुनाई तो सभी दंग रह गए।
राजपाल ने बताया कि वह गन्ना लदा ट्रक लेकर बदायूं से रूपापुर चीनी मिल जा रहा था। रास्ते में अचानक ट्रक का स्टेयरिंग फेल हो गया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नदी में जा गिरा। हादसे के समय वह भी ट्रक के साथ नदी में गिर गया। तैरना नहीं आने के बावजूद वह किसी तरह ट्रक से बाहर निकलने में सफल हुआ और गोते लगाते हुए किनारे पहुंच सका।
राजपाल ने बताया कि अत्यधिक ठंड और डर के कारण वह पास स्थित एक मंदिर में पहुंच गया, जहां मौजूद एक साधु ने आग जलाकर उसे गर्म रखा। डरा-सहमा चालक रातभर मंदिर में ही बैठा रहा और सुबह ट्रक की जानकारी लेने वापस पुल पर पहुंचा।
अल्हागंज के कार्यवाहक थाना प्रभारी राजेश राजपूत ने बताया कि ट्रक की तलाश के लिए गोताखोरों को लगाया गया है। नदी की गहराई और तेज बहाव के कारण खोज में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन तलाश लगातार जारी है। अधिकारी भी मौके पर डटे हुए हैं।





