नहरें नाले से भी ज्यादा गंदी छठ पर्व से पहले सफाई पर उठाए सवाल, वीडियो हुआ वायरल
संवाददाता कानपुर| भाजपा सांसद रमेश अवस्थी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शहर की नहरों की दुर्दशा देखकर अधिकारियों पर जमकर बरस रहे हैं। वीडियो में सांसद अवस्थी साफ कहते सुने जा सकते हैं — “जब अफसर सांसद की नहीं सुनते तो आम आदमी की क्या सुनेंगे?”
यह वीडियो उस समय का है जब सांसद अवस्थी शहर की प्रमुख नहर का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने देखा कि नहरों में गंदा पानी, कचरा और बदबू फैली हुई है। इस पर उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से सवाल किया कि छठ पर्व नजदीक है, ऐसे में श्रद्धालु आखिर कैसे स्नान करेंगे?
सांसद ने कहा कि यह स्थिति प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। उन्होंने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को तुरंत नहरों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर व्यवस्था नहीं सुधरी, तो वे खुद जनता के साथ सड़क पर उतरेंगे।
वीडियो वायरल होने के बाद नगर निगम हरकत में आया है। अधिकारियों ने सफाई कर्मियों की अतिरिक्त टीमें लगाई हैं और पानी का बहाव नियंत्रित करने का प्रयास शुरू किया है। जिलाधिकारी ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।






