सरदार पटेल युवा वाहिनी ने किया सम्मान, एकता-समर्पण का दिया संदेश
कन्नौज: सरदार पटेल युवा वाहिनी कन्नौज के तत्वावधान में अपर शासकीय अधिवक्ता प्रथम, हाईकोर्ट लखनऊ बेंच एवं भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री श्री Ramanand Katiyar को रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किए जाने पर Kannauj प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया।
के दौरान युवा वाहिनी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने उन्हें माल्यार्पण कर तथा सरदार पटेल जी का छायाचित्र व साल भेंटकर सम्मानित किया। श्री रामानंद कटियार ने इस अवसर पर मानपुर स्थित सरदार पटेल प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए और संगठन को एकता, समर्पण एवं त्याग का संदेश दिया।
इस मौके पर युवा वाहिनी कन्नौज के वरिष्ठ संरक्षक अवधेश कटियार, गौरव कटियार, वी.पी. सिंह कटियार, कन्नौज प्रभारी सुशील पटेल सहित सक्रिय सदस्यगण आकाश कटियार, ज्ञानू कटियार, अंकित कटियार, वीरू कटियार, पवन कटियार, अजय पटेल, सोनू कटियार, आकाश पटेल, एडवोकेट अजीत कटियार, वरुण कटियार, पुष्पेंद्र कटियार, शिवम् कटियार, रणजीत कटियार, एडवोकेट अनुभव कटियार, एडवोकेट आदेश पाल, एडवोकेट ब्रजेश शुक्ला, राम बाबू कटियार, सूभू मिश्रा, संजीव कटियार आदि मौजूद रहे।