33.5 C
Lucknow
Saturday, July 19, 2025

भूजल संरक्षण को लेकर निकाली गई रैली, बच्चों ने दी जल बचाने की प्रेरणा

Must read

रामानंद बालिका विद्यालय में जल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत हुआ जागरूकता कार्यक्रम

फर्रुखाबाद: जल संरक्षण सप्ताह के अंतर्गत रामानंद बालिका विद्यालय में भूजल संरक्षण को लेकर एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विद्यालय की छात्राओं ने हिस्सा लेते हुए चित्रों, नारों और पोस्टरों के माध्यम से जल संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम नागरिकों को जल के महत्व और उसके संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जागरूक करना था।

कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रीता दुबे के निर्देशन में किया गया। इस दौरान भूजल सप्ताह प्रभारी फराना हाशमी, श्रीमती नीना कठेरिया, श्रीमती पूजा गुप्ता, रजत प्रजापति तथा कुमारी अनन्या शर्मा (वनस्थली टीचिंग) ने भी रैली में सक्रिय रूप से भाग लिया।

रैली के दौरान विभिन्न स्थानों पर रुककर लोगों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया गया। छात्राओं ने नारे लगाए – “जल ही जीवन है”, “पानी बचाओ, भविष्य बचाओ”, आदि। शिक्षकों और प्रतिभागियों ने लोगों को बताया कि नल खुला न छोड़ें, टंकी भरने के बाद पानी बंद कर दें, और अवश्यकता से अधिक पानी बर्बाद न करें।

इस अवसर पर शिक्षिकाओं ने यह भी कहा कि यदि जल का दुरुपयोग नहीं रोका गया तो भविष्य में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने नागरिकों से सोच-समझकर जल उपयोग करने की अपील की और बताया कि असीमित जल उपयोग आने वाले समय में पानी की विकराल समस्या खड़ी कर सकता है।

विद्यालय प्रबंधन ने कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और भविष्य में ऐसे आयोजन और भी बड़े स्तर पर करने का संकल्प लिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article