14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

राखी सावंत का दावा—‘पाकिस्तान में मेरे नाम का मंदिर’, पॉडकास्ट में दिया चौंकाने वाला बयान

Must read

– बेबाक बयानबाज़ी के लिए मशहूर राखी सावंत का एक और विवादित खुलासा, सोशल मीडिया पर मचा हलचल।

मुंबई: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और अपने बेबाक अंदाज़ के लिए चर्चित राखी सावंत (Rakhi sawant) एक बार फिर सुर्खियों के केंद्र में हैं। फिल्मों से ज्यादा अपने तीखे तेवर और अतरंगे बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाली राखी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में ऐसा दावा किया है, जिसने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी है। राखी का कहना है कि पाकिस्तान (Pakistanमें उनके नाम का मंदिर है और लोग वहां उनकी पूजा करते हैं।

पारस छाबड़ा के साथ हुए इस पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान राखी सावंत ने खुद को ‘वर्ल्ड फेमस’ बताते हुए कहा कि भारत ही नहीं, पाकिस्तान तक उनके चाहने वाले फैले हुए हैं। पारस ने जब मज़ाकिया अंदाज़ में उन्हें ग्लोबल स्टार बताया तो राखी ने तुरंत हामी भरते हुए कहा कि पाकिस्तान में तो उनके नाम पर मंदिर तक बना दिया गया है।

राखी ने दावा किया, “पाकिस्तान में लोग मेरी पूजा करते हैं। वहां ज्यादातर मस्जिदें हैं, लेकिन मेरे फैंस ने एक मंदिर बनाया है। मुझे देवी की तरह पूजते हैं।” उनका यह बयान सुनकर पॉडकास्ट होस्ट पारस भी हैरान रह गए। पारस ने पुराने विवादों की याद दिलाते हुए कहा कि ऐसा दावा उर्वशी रौतेला ने भी किया था, जिस पर राखी ने नाराज़गी जताते हुए खुद को अलग बताया।

राखी सावंत ने आगे कहा कि पाकिस्तान में मौजूद उनके फैंस ने उन्हें संदेश भेजकर बताया है कि वे उनकी छवि को मंदिर में स्थापित कर ‘घी के दीये’ से पूजा करते हैं। वह बोलीं, “मैं पाकिस्तान कभी गई नहीं, लेकिन वहां के लोग खुद कहते हैं कि हमने आपका मंदिर बनाया है। वे नमाज़ मस्जिद में पढ़ते हैं, लेकिन अपने पसंदीदा सितारों की पूजा मंदिर में करते हैं, जिनमें शाहरुख खान, सलमान खान और अभिनेत्रियों में मेरा नाम आता है।”

बातों-बातों में राखी ने फैंस के साथ अपनी एक रोचक बातचीत भी सुनाई। उन्होंने कहा कि उन्होंने फैंस से पूछा—“अगर आप मुझे पूज रहे हों और मैं अचानक आपके सामने आ जाऊं तो?” इस पर फैंस ने हंसते हुए जवाब दिया कि अगर ऐसा हुआ तो “मज़ा ही आ जाएगा।”

राखी के इस दावे के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बंटा हुआ माहौल दिखाई दे रहा है। जहाँ कुछ लोग इसे उनका प्रचार स्टंट बता रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स इसे मज़ाक के रूप में ले रहे हैं। कई लोगों ने कहा कि राखी सावंत की हर बात को गंभीरता से लेना ही नहीं चाहिए, जबकि दूसरी ओर उनके समर्थकों का कहना है कि राखी अपनी बात बेधड़क कहने के लिए जानी जाती हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article