“24 घंटे सेवा देने वालों का सम्मान जरूरी”
संवाददाता, लखनऊ:
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उत्तर प्रदेश पुलिसकर्मियों के हित में एक महत्वपूर्ण पहल की है। उन्होंने राज्य के प्रमुख सचिव गृह को एक विस्तृत पत्र लिखकर पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ता ₹5000, सिम चार्ज ₹2000 और मोटरसाइकिल भत्ता ₹500 प्रति माह लागू करने की मांग की है।
सांसद वाजपेयी ने पत्र में कहा कि प्रदेश की पुलिस हर मौसम, हर परिस्थिति में चौबीसों घंटे जनता की सेवा में तैनात रहती है। चाहे त्योहार हों या दंगे, चुनावी ड्यूटी हो या वीआईपी सुरक्षा — पुलिसकर्मी हमेशा अग्रिम पंक्ति में रहते हैं। ऐसे में उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए।
उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश पुलिस देश की सबसे बड़ी फोर्स में से एक है। यह केवल सुरक्षा का प्रतीक नहीं बल्कि प्रशासनिक भरोसे की नींव है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में कदम उठाए।”
यह प्रस्ताव अब गृह विभाग के पास पहुंच गया है और सूत्रों के अनुसार, इस पर उच्चस्तरीय बैठक में विचार किया जा रहा है। अगर यह मांग मंजूर हो जाती है तो राज्य के करीब 2.5 लाख पुलिसकर्मियों को सीधा लाभ मिलेगा।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि वाजपेयी की यह पहल पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासनिक सुधार की दिशा में एक सकारात्मक कदम मानी जा सकती है।




