17 C
Lucknow
Wednesday, February 19, 2025

राजपूताना पब्लिक स्कूल में हर्ष और उमंग के साथ विदाई समारोह सम्पन्न

Must read

फर्रुखाबाद | राजपूताना पब्लिक स्कूल में कक्षा बारह के विद्यार्थियों के लिए एक भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए एक यादगार और भावुक क्षण बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई, जिससे वातावरण में आध्यात्मिकता और पवित्रता का आभास हुआ।

समारोह के दौरान कक्षा बारह के छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार के रोचक खेल आयोजित किए गए। इन खेलों में भाग लेकर छात्रों ने खूब आनंद लिया, और विजेताओं को निर्णायकों द्वारा दिए गए अंकों के आधार पर पुरस्कृत किया गया। कक्षा ग्यारह के विद्यार्थियों ने शानदार नृत्य प्रस्तुतियाँ दीं, जिनसे समारोह में रंग और उल्लास भर गया।

इस मौके पर कक्षा बारह की छात्राओं हर्षिका पाल और अंशिका शुक्ला ने अपने भावनात्मक भाषणों से सभी शिक्षकों और छात्रों की आँखों को नम कर दिया। दोनों ने अपने विद्यालय जीवन की यादों को साझा करते हुए अपनी आभार व्यक्त किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

समारोह के अंत में कक्षा बारह के सभी विद्यार्थियों को स्कूल प्रबंधक संदीप सिंह राठौर और प्रधानाचार्य हृदेश कुमार सिंह द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर “गर्ल स्टार ऑफ द फेयरवेल” का खिताब हर्षिका पल को दिया गया, जबकि “बॉय स्टार ऑफ द फेयरवेल” का सम्मान आकर्षित को मिला।

प्रधानाचार्य हृदेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को अनुशासन का महत्व समझाया और कहा कि यह गुण कॉलेज जीवन में भी बनाए रखना चाहिए। वहीं, स्कूल प्रबंधक संदीप सिंह राठौर ने छात्रों को कड़ी मेहनत करने और जीवन में कभी निराश न होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में प्रशासक मोहम्मद अरशद ने भी छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास करने की सलाह दी।

कार्यक्रम का संचालन कक्षा ग्यारह के विद्यार्थियों मयूरी, शिवम और आदित्य ने बेहतरीन तरीके से किया। स्कूल कोऑर्डिनेटर महिमा सिंह और अनुशासन प्रभारी देवेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों की अनुशासन व्यवस्था को सुचारू रूप से संभाला। स्मृति चिन्ह शिक्षिका ज्योति दुबे द्वारा उपलब्ध कराए गए, मंच सजावट का कार्य शिक्षिका कोमल ने किया, और संगीत व कोरियोग्राफी की जिम्मेदारी शिक्षिका रतिका मिश्रा ने निभाई।

इस शानदार कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी शिक्षकों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस आयोजन ने विद्यार्थियों के लिए यादगार पलों की सौगात दी और उन्हें एक नए सफर के लिए शुभकामनाओं के साथ विदाई दी। यह समारोह विद्यार्थियों के लिए एक नए जीवन की शुरुआत का प्रतीक बना और स्कूल के प्रति उनके आभार को प्रकट किया।

 

 

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article