रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ को दी विकास की सौगात दो प्रतिमाओं का अनावरण, जनता के नाम संदेश: “विकास और संस्कृति साथ-साथ”

0
15

लखनऊ| रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह ने आज राजधानी को विकास की नई सौगात दी।
उन्होंने जानकीपुरम सेक्टर-F में बने अत्याधुनिक कम्युनिटी सेंटर और सेक्टर-6 की आधुनिक लाइब्रेरी का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी और डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की प्रतिमाओं का अनावरण किया।
सुबह से ही इलाके में भारी भीड़ उमड़ी रही। बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने “राजनाथ सिंह जिंदाबाद” के नारों के साथ उनका स्वागत किया।
अपने संबोधन में रक्षा मंत्री ने कहा “लखनऊ सिर्फ राजनीतिक राजधानी नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और बौद्धिक राजधानी भी है। हमने संकल्प लिया है कि हर वार्ड, हर मोहल्ले में विकास की रौशनी पहुंचे।”
कार्यक्रम में मौजूद रही अनेक हस्तियाँ
इस अवसर पर मेयर सुषमा खारवाल, विधायक नीरज बोरा, नगर आयुक्त और वरिष्ठ अफसर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि ये परियोजनाएँ युवाओं के लिए अध्ययन, प्रशिक्षण और सामाजिक संवाद का केंद्र बनेंगी।
विकास के साथ स्वच्छता और सुरक्षा का संदेश
उन्होंने कहा कि विकास सिर्फ इमारतें खड़ी करने से नहीं, बल्कि नागरिक चेतना से आता है।
रक्षा मंत्री ने लोगों से अपील की कि शहर को साफ-सुथरा और हराभरा रखने में भागीदार बनें।
पूरे कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अटल जी की कविताएँ और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here