राजेपुर में रविवार रात तीन सड़क हादसे, चार लोग घायल

0
8

राजेपुर। राजेपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात करीब 9 बजे तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें चार लोग घायल हो गए। पहली घटना इटावा-बरेली हाईवे पर उजरमऊ के पास हुई, जहां एक बाइक सवार ने 60 वर्षीय पैदल यात्री को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भी घायल हो गया। घायलों को 108 एंबुलेंस से राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। डॉक्टर हिमांशु कुमार ने बताया कि बुजुर्ग को कई जगह गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए जिला लोहिया अस्पताल रेफर किया गया।

दूसरी घटना में एक बाइक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में 19 वर्षीय बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

तीसरी घटना मोहद्दीपुर के पास हुई, जहां एक दंपति बाइक से राजेपुर से अमृतपुर जा रहे थे और रास्ते में आवारा पशु से टकरा गए। हादसे में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। 108 एंबुलेंस से उन्हें राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया।

पुलिस ने सभी मामलों की जांच शुरू कर दी है और नागरिकों को सड़क पर सतर्क रहने की सलाह दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here