लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार को राजधानी लखनऊ में ‘नमो मैराथन’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री ने पांच कालीदास मार्ग से हरी झंडी दिखाकर मैराथन की शुरुआत की, जबकि इसका समापन 1090 चौराहे पर हुआ।इस मैराथन में बड़ी संख्या में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विश्वास है कि यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी, तो युवा भी स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने बताया कि सेवा पखवाड़े के अंतर्गत रक्तदान शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देशभर के युवा शामिल हो रहे हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने उद्बोधन में विरासत, सशस्त्र बलों के सम्मान और नागरिक कर्तव्यों के ईमानदारी से निर्वहन पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में आत्मनिर्भरता और अच्छे स्वास्थ्य की अहम भूमिका है। उन्होंने विश्व योग दिवस, खेलो इंडिया और फिट इंडिया मूवमेंट जैसी पहलों का उल्लेख करते हुए युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया।सीएम ने नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खतरों को भी रेखांकित किया और युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “आज युवा जब स्वास्थ्य कार्यक्रमों और फिटनेस की पहल में शामिल होते हैं, तो देश प्रगति करता है। लेकिन यदि वे नशे की गिरफ्त में आते हैं, तो यह उनके भविष्य और राष्ट्र दोनों के लिए विनाशकारी साबित होता है।