30.2 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य मंजू शर्मा ने अपने पद से दिया इस्तीफा

Must read

नई दिल्ली: प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास की पत्नी व राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की सदस्य Manju Sharma ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा (resigned) दे दिया है। राजस्थान हाईकोर्ट ने कांग्रेस सरकार में हुई सब इंस्पेक्टर भर्ती-2021 को रद कर दिया था। इसमें फर्जीवाड़े के खूब आरोप लगे थे। डॉ. शर्मा ने राज्यपाल को पत्र लिखकर अपना त्यागपत्र सौंपा और इसके पीछे की वजह भी बताई। बहुचर्चित पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में डॉ. शर्मा का नाम भी उछाला गया था।

HC ने RPSC से जुड़े जिन 6 लोगों पर टिप्पणी की, उसमें मंजू शर्मा भी शामिल थीं। जस्टिस समीर जैन ने ये तक कहा था कि घर के भेदियों ने ही लंका ढहा दी, क्योंकि RPSC सदस्यों ने ही पेपर बेच दिए।

राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य डॉ. मंजू शर्मा ने सोमवार को अपने इस्तीफे में लिखा है कि, अपने पूरे कार्यकारी और निजी जीवन में उन्होंने हमेशा ईमानदारी को प्राथमिकता देते हुए काम किया है, लेकिन हाल ही में एक भर्ती प्रक्रिया से जुड़े विवाद ने उनकी प्रतिष्ठा और आयोग की गरिमा को प्रभावित किया है। इसके आगे उन्होंने लिखा, उनके खिलाफ न कोई पुलिस जांच लंबित है और न ही किसी मामले में उन्हें आरोपी ठहराया गया इसलिए मैं अपनी स्वेच्छा से अपने पद का इस्तीफा देने का फैसला किया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article