लखनऊ : बाहुबली विधायक और कुंडा से निर्दलीय विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के खिलाफ उनकी पत्नी भानवी कुमारी सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में लिखित शिकायत दी है, जिसमें कहा गया है कि राजा भैया के पास अवैध हथियारों का जखीरा मौजूद है।
भानवी कुमारी का दावा है कि इन हथियारों में कुछ ऐसे घातक हथियार भी हैं, जिनसे मास डिस्ट्रक्शन यानी सामूहिक विनाश किया जा सकता है। उनका कहना है कि ये हथियार जन सुरक्षा और आंतरिक शांति के लिए गंभीर खतरा हैं। शिकायत में उन्होंने यह भी लिखा है कि राजा भैया ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
पीएमओ ने इस गंभीर शिकायत को संज्ञान में लेते हुए गृह मंत्रालय को जांच के आदेश दिए हैं। गृह मंत्रालय अब सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया विभाग के जरिए इस मामले की जांच करेगा।
गौरतलब है कि भानवी और राजा भैया के बीच पिछले कई वर्षों से वैवाहिक विवाद चल रहा है। भानवी पहले भी घरेलू हिंसा और दुर्व्यवहार का आरोप लगा चुकी हैं। अब अवैध हथियार रखने जैसे संगीन आरोप ने पूरे राजनीतिक गलियारों को हिला दिया है।
राजा भैया की पत्नी ने पीएमओ में दर्ज कराई शिकायत, अवैध हथियार रखने का आरोप
