राजा भैया–भानवी विवाद में बेटे शिवराज प्रताप सिंह का बड़ा खुलासा, सोशल मीडिया पर लिखा लंबा पोस्ट

0
93

लखनऊ/प्रतापगढ़। कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया (रघुराज प्रताप सिंह) और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद में अब उनके बड़े बेटे शिवराज प्रताप सिंह भी खुलकर सामने आ गए हैं। शिवराज ने पहली बार सोशल मीडिया पर एक लंबा पोस्ट लिखकर अपने माता-पिता के विवाद पर अपनी भावनाएं जाहिर कीं।
शिवराज ने कहा कि उनके माता-पिता करीब 10 वर्षों से अलग-अलग रह रहे हैं।
पहले परिवार और बच्चों की खातिर कुछ वर्षों तक साथ रहने की कोशिश हुई, लेकिन रिश्ते सामान्य नहीं हो पाए।
बाद में उनकी मां (भानवी सिंह) घर छोड़कर दिल्ली में रहने लगीं।
पिता राजा भैया ने कोर्ट में तलाक की अर्जी डाली, जिसके बाद मां ने संपत्ति और पैसों की चाह में सोशल मीडिया और मीडिया में पिता की बदनामी शुरू कर दी।
शिवराज ने दावा किया कि उनकी मां ने कोर्ट में कभी 50 करोड़ रुपये तो कभी 100 करोड़ रुपये एकमुश्त मांगे हैं और इसके अलावा 25 लाख रुपये प्रति माह अलग से भरण-पोषण के लिए मांग की है।
उनकी मां का स्वभाव ऐसा है कि उनकी अपने माता-पिता, सास-ससुर, चचेरे-ममेरे भाई-बहन, यहां तक कि बेटों से भी नहीं बनती।
वह लगातार ‘महिला कार्ड’ और ‘विक्टिम कार्ड’ खेलकर सोशल मीडिया पर लोगों को भड़का रही हैं।
नौकरों से मारपीट के कई मामले भी उनके खिलाफ रहे हैं।
शिवराज ने कहा कि उनके पिता राजा भैया ने हमेशा बच्चों की परवरिश अच्छे से की, शिक्षा दिलाई और संस्कार दिए। उन्होंने लिखा कि पिता ने अब तक इस विवाद पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया, लेकिन मां लगातार सोशल मीडिया पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं।
इस पोस्ट से साफ है कि राजा भैया के दोनों बेटे अपनी मां से नाराज हैं और पिता के साथ खड़े हैं। इस विवाद ने अब राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है क्योंकि राजा भैया की छवि और राजनीतिक करियर पर इसका असर पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here