नई दिल्ली: देश की राजधानी Delhi में मूसलाधार बारिश से अगर लोगो को राहत मिली है लेकिन कही न कही कहर भी बन गया है। मंगलवार को हुई तेज बारिश (Rain) के चलते मौसम विभाग ने दिल्ली में ‘रेड अलर्ट’ जारी कर दिया है। भारी बारिश के कारण लुटियंस ज़ोन के सिविल लाइंस (civil lines) इलाके में एक इमारत की 15 फीट ऊंची दीवार ढह गई जिसमें 40 वर्षीय महिला और उसके 17 वर्षीय बेटे की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए हैं।
अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि, घटना की सूचना सुबह नौ बजकर 53 मिनट पर प्राप्त हुई कि, निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिर गई। अग्निशमन सेवा अधिकारी ने बताया इस हादसे में मीरा और उनके 17 वर्षीय बेटे गणपत के रूप में हुई है। इसके अलावा, मीरा का 19 वर्षीय दूसरा बेटा दशरथ और 35 वर्षीय नन्हे नामक एक व्यक्ति भी इस घटना में घायल हुए हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने X पर एलजी वीके सक्सेना से पोस्ट करके सवाल उठाते हुए लिखा कि इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। कुछ महीने पहले तक एलजी साहब दिल्ली के हर कोने में जाकर सरकार की कमियों की पहचान करते थे, वीडियो बनाते थे। आज जब उनके राजभवन के सामने दीवार गिर गई, तब न तो उन्होंने किसी से मुलाकात करके उनका हाल चाल लिया, न ट्वीट करके कोई फोटो साझा की, क्या अब दिल्ली की चिंता समाप्त हो गई है? ऐसा क्यों?
दिल्ली में मंगलवार को तेज बारिश के चलते ‘रेड अलर्ट’ जारी किया गया और इस बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई क्षेत्रों में जलभराव हो गया। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। आईटीओ, धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, आरके पुरम, लाजपत नगर, तालकटोरा रोड, रफी मार्ग और रोहिणी जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश हुई।