लगातार बारिश से ढह गया टॉवर का आगे का हिस्सा, मलबे में दबकर गई जान
लखनऊ: राजधानी Lucknow के विभूतिखंड (Vibhutikhand) इलाके में शुक्रवार को भारी बारिश (Rain) के चलते बड़ा हादसा हो गया। इलाके में स्थित साइबर टॉवर की बिल्डिंग का आगे का हिस्सा अचानक गिर गया, जिससे मलबे की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के वक्त बारिश लगातार जारी थी और अचानक टॉवर का कुछ हिस्सा भरभराकर नीचे गिर पड़ा। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
मृतक की शिनाख्त की जा रही है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुरुआती जांच में लग रहा है कि इमारत के बाहरी हिस्से में जलभराव व निर्माण की कमजोरी के चलते यह हादसा हुआ है।
स्थानीय लोगों में इस हादसे के बाद दहशत का माहौल है और प्रशासन से इस बहुमंजिला इमारतों की सुरक्षा जांच की मांग उठाई जा रही है। नगर निगम और लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की टीमें भी मौके पर पहुंच गई हैं और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।