दार्जिलिंग: उत्तर बंगाल में भारी बारिश और भूस्खलन (Rain and landslides) के कारण जान-माल का नुकसान हुआ है। इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Union Minister Kiren Rijiju) ने मंगलवार को दार्जिलिंग का दौरा किया और स्थिति का आकलन किया। उन्होंने कहा कि प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर प्रधानमंत्री के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाएगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य में बाढ़ और भूस्खलन की वजह से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने टीएमसी सरकार पर भी निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में भाजपा नेताओं पर हमले और राजनीतिक दबाव की घटनाओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।
दार्जिलिंग में मंत्री रिजिजू ने स्थानीय प्रशासन और राहत एजेंसियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में जरूरी संसाधन और बचाव सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर प्रभावित लोगों की सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करेंगे।