यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र में रेल उपरिगामी सेतुओं की अपर्याप्त संख्या के कारण आम जनता को हो रही परेशानियों को देखते हुए, स्थानीय विधायक सुगील रत्त त्रिवेदी ने लोनिवि (लोक निर्माण विभाग), उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा है। उन्होंने इस पत्र में जिले में अधिक रेल उपरिगामी सेतुओं की आवश्यकता पर जोर दिया और वर्तमान में लोगों को हो रही समस्याओं का समाधान करने की अपील की है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि कानपुर-काशगंज रेल सेक्शन (किमी 134/15-17) के पास स्थित 154 रेलवे क्रॉसिंग पर एक नई रेल उपरिगामी सेतु की आवश्यकता है। इसके साथ ही, कानपुर-फर्रुखाबाद सेक्शन के अंतर्गत ऑटो रोड (किमी 148/6-148/8) पर भी एक और उपरिगामी सेतु की मांग की गई है।
विधायक ने इस मांग को लेकर कहा कि इन रेल क्रॉसिंगों पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं के कारण जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अगर समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।
इस पत्र की प्रतिलिपि लोनिवि के प्रमुख सचिव, विकास विभाग, और अन्य संबंधित अधिकारियों को भी भेजी गई है, ताकि इन सेतुओं के निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके।