लखनऊ: त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे (Railways) ने पूजा स्पेशल ट्रेनों (special trains) की घोषणा की है। नई दिल्ली से दरभंगा जाने वाली ट्रेन 29 सितंबर से 30 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन सुबह 3:10 बजे नई दिल्ली से रवाना होकर बादशाहनगर सुबह 11 बजे और ऐशबाग दोपहर 12 बजे पहुँचेगी।
इसके अलावा, नई दिल्ली से मानसी (बिहार) के लिए भी विशेष ट्रेन चलाई जाएगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि छठ और दशहरा के समय बिहार और पूर्वी यूपी जाने वाले लाखों यात्रियों को इन ट्रेनों से राहत मिलेगी।