आरपीएफ ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, तीन अभी फरार
उरई,जालौन: रेलवे ट्रैक (railway track) के दोनों ओर लगाई जा रही तारवाड़ी चोरी मामले का खुलासा (exposed) आरपीएफ ने कर दिया है। चोरी गया 25 क्विंटल सामान बरामद कर लिया गया है। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अभी फरार बताए जा रहे हैं। बरामद माल की कीमत करीब 81 हजार रुपये आंकी गई है।
जानकारी के अनुसार, 19 जुलाई को रेलवे ट्रैक से तारवाड़ी चोरी हुई थी। सीनियर सेक्शन इंजीनियर (वर्क) विवेक दुबे की शिकायत पर 21 जुलाई को आरपीएफ ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात आरपीएफ की उरई, कानपुर और ग्वालियर की संयुक्त टीम ने कानपुर में छापा मारकर पनकी निवासी अजीत गुप्ता और परमपुरवा निवासी नसीम को गिरफ्तार कर लिया।
आरपीएफ इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि नसीम की निशानदेही पर चोरी गया 25 क्विंटल तार फेसिंग का सामान बरामद किया गया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अजीत गुप्ता की फजलगंज में कबाड़ की दुकान है। वहीं, नसीम ने इसी दुकान से सामान खरीदा और अपनी फैक्ट्री परमपुरवा में कबाड़ का काम करता था।
इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले में तीन आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी की जाएगी। इस कार्रवाई में क्राइम ब्रांच कानपुर के नागेंद्र मौर्य, ग्वालियर के अजीत कुमार, मोंठ चौकी इंचार्ज जेपी यादव, दरोगा अनिल कुमार, हेड कांस्टेबल रामकिशोर, रुदल साहनी व चंद्रकेश गुप्ता शामिल रहे।