27 C
Lucknow
Sunday, September 14, 2025

रेल हादसा टला: कानपुर में भारी बारिश से धंसी रेलवे पटरी, कालिंदी एक्सप्रेस को बीच रास्ते में रोका गया

Must read

कानपुर/ फर्रुखाबाद। कानपुर जिले में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश के चलते एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। चौबेपुर थाना क्षेत्र के मरियानी गांव के पास रेलवे ट्रैक अचानक धंस गया, जिससे फर्रुखाबाद से प्रयागराज जा रही कालिंदी एक्सप्रेस (Train No. 14122) को समय रहते रोक दिया गया। गनीमत रही कि समय पर सावधानी बरती गई और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

घटना शनिवार सुबह लगभग 5:20 बजे की है, जब कालिंदी एक्सप्रेस मरियानी गांव के पास पहुंची ही थी, तभी लोको पायलट को ट्रैक में असमानता महसूस हुई। उन्होंने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया। जांच में पाया गया कि भारी बारिश के कारण करीब 15 मीटर लंबा ट्रैक धंस चुका था, जिससे ट्रेन आगे नहीं बढ़ाई जा सकती थी।

ट्रेन के अचानक रुक जाने से डिब्बों में बैठे करीब 1,200 यात्री घबरा गए। कुछ देर के लिए डिब्बों में हड़कंप मच गया। हालांकि रेलवे अधिकारियों की त्वरित कार्रवाई से स्थिति को जल्द ही नियंत्रण में ले लिया गया। यात्रियों को अन्य ट्रेनों व वाहनों के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य की ओर रवाना किया गया।

रेलवे के वरिष्ठ खंड अभियंता एवं तकनीकी टीम मौके पर पहुंच गई और धंसे हुए ट्रैक की मरम्मत कार्य में जुट गई है। पूर्वोत्तर रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार, ट्रैक को पूरी तरह दुरुस्त करने में 6 से 8 घंटे का समय लग सकता है। इस मार्ग पर फिलहाल सभी ट्रेनों का संचालन अस्थाई रूप से रोका गया है।

मौसम विभाग की जानकारी: पिछले 48 घंटे में कानपुर में 210 मिमी से अधिक वर्षा दर्ज की गई है।

रेलवे अधिकारी ने कहा –

 “अगर ट्रेन कुछ सेकेंड और आगे बढ़ जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था। ड्राइवर की सतर्कता से सैकड़ों लोगों की जान बचाई जा सकी।

किसी यात्री को कोई चोट नहीं आई है और सभी सुरक्षित हैं। रेलवे द्वारा सभी यात्रियों को पानी, नाश्ता और मदद उपलब्ध कराई गई।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article