26.8 C
Lucknow
Friday, October 10, 2025

रेलवे सुरक्षा बल ने पेश की गई ईमानदारी, बैग में मिला 20 लाख रुपए

Must read

लखनऊ: ट्रेन संख्या 15081 में एस्कॉर्ट ड्यूटी में तैनात हेड कांस्टेबल (head constable) हृदय लाल मांझी, कांस्टेबल सुरेंद्र प्रताप चौरसिया, कांस्टेबल जितेंद्र चौधरी सभी एडीएम पोस्ट गोरखपुर (gorakhpur) को कोच संख्या 193400/c NE मैं एक लावारिस काले रंग का पिट्ठू बैग मिला।

उक्त ट्रेन के गोंडा प्लेटफार्म नंबर 4 पर प्रभारी निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल गोंडा अनिरुद्ध राय, आईपीएफ/सीआईबी उदय राज, प्लेटफॉर्म इंस्पेक्टर के एल यादव, डिप्टी एसएस लाला भैया के समक्ष आगमन पर चेक करने पर एक बैगनी कलर के चादर में कुल 20 लाख रुपया बरामद हुआ।

उक्त कोच में यात्रा कर रहे सभी यात्रियों से उक्त काले रंग के बैग के मालिक के संबंध में पूछने पर सभी के द्वारा अनभिग़ता जाहिर किया गया एवं यह पूछने पर कि बैग यहां कौन लाकर रखा है, तो सभी के द्वारा बताया गया कि पहले से बैग रखा हुआ था। हम लोग के सामने कोई लाकर नहीं रखा है। उक्त बैग को अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गोडा पर सुरक्षित रखा गया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article