12 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

रेलवे रोड के निर्माण को ले बढ़ता जा रहा विरोधाभास

Must read

फर्रुखाबाद। रेलवे रोड निर्माण को लेकर विरोध के स्वर तेज होते जा रहे हैं एक और व्यापारी संगठन भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि रेलवे रोड का निर्माण मानक के अनुरूप होना चाहिए।
भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने उसका विरोध करते हुए ज्ञापन में नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद से मांग की कि कार्य योजना का बोर्ड स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया जाए । सड़क निर्माण में नाली से नाली तक सड़क का निर्माण हो माडल रोड का जो सपना दिखाया गया था वो पूरा नहीं हो रहा तो फिर व्यापारियों की दुकानों में ध्वस्त क्यों कराया गया था
ज्ञापन में कहा गया कि पूर्व में बताया गया था कि रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा मगर अब ये पालिका द्वारा किया जा रहा है अगर यही करना था तो इतना विलंब क्यों किया गया । कहा गया कि जब तक लिखित में कार्य का जवाब न दिया जाए तब तक यह कार्य की शुरुआत न की जाए अन्यथा संगठन आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।ज्ञापन पर मुकेश गुप्ता प्रदेश सगठन मंत्री,शिवाशीष तिवारी सुभाष अग्रवाल चेयरमैन ,पुन्नी शुक्ला नगर अध्यक्ष श्रीमती प्रीती तिवारी जिला अध्यक्ष महिला ,सुशील अग्रवाल,निर्मला राजपूत,अरुण गुप्ता ने हस्ताक्षर किये हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article