– एस डी एम की अगुवाई में छापा, ईंटें सीज, संचालन और बिक्री पर रोक
कन्नौज। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर पर्यावरणीय मानकों की अवहेलना करने वाले ईंट भट्टों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी क्रम में कन्नौज जिले के मखाईपुर क्षेत्र में स्थित एक ईंट भट्ठे पर शनिवार को प्रशासनिक टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई उप जिलाधिकारी की अगुवाई में की गई।
जांच के दौरान पाया गया कि भट्ठा नियमों के विरुद्ध संचालित हो रहा था और भारी मात्रा में प्रदूषण फैला रहा था। मौके पर कार्यवाही करते हुए प्रशासन ने ईंटों को सीज कर दिया और भट्टा संचालक को तत्काल बिक्री बंद करने के निर्देश दिए।
मखाईपुर स्थित ईंट भट्टे पर SDM के नेतृत्व में NGT समिति की छापेमारी। भट्ठा प्रदूषण फैलाने का दोषी पाया गया। भट्टा संचालक को नोटिस जारी।
एस डी एम ने बताया, “एन जी टी के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। किसी भी ऐसे ईंट भट्ठे को बख्शा नहीं जाएगा जो पर्यावरण मानकों का उल्लंघन कर रहे हैं।”
फर्रुखाबाद में भी तैयारी
सूत्रों के अनुसार, कन्नौज के बाद फर्रुखाबाद जिले में भी इसी तरह की छापेमारी की योजना बनाई गई है। प्रशासन ने सभी राजस्व और प्रदूषण नियंत्रण अधिकारियों को अलर्ट कर दिया है। जल्द ही वहां भी NGT समिति की निगरानी में कार्रवाई शुरू होगी।