लखनऊ एयरपोर्ट पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का गर्मजोशी से स्वागत किया। राहुल गांधी के आगमन की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट परिसर के बाहर से लेकर भीतर तक कांग्रेसजनों की भीड़ जुट गई।
राहुल गांधी के विमान से उतरते ही प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता फूलमालाओं, नारों और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका इंतजार कर रहे थे।
कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी पर फूल बरसाए और “राहुल गांधी जिंदाबाद” के नारे लगाए।
कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पारंपरिक अंगवस्त्र पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया।
इस दौरान पूरे एयरपोर्ट परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
स्वागत करने वालों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष, विधायकगण और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे। साथ ही युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने भी बड़ी संख्या में पहुंचकर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।
राहुल गांधी का यह दौरा राजनीतिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, वह यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और आगामी विधानसभा उपचुनाव व 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। साथ ही, वे प्रदेश की मौजूदा राजनीतिक स्थिति और जनता के मुद्दों पर नेताओं से फीडबैक लेंगे।
राहुल गांधी को देखने के लिए कार्यकर्ताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। कई कार्यकर्ता हाथों में कांग्रेस का झंडा और बैनर लिए खड़े दिखे। युवा नेताओं का कहना था कि राहुल गांधी की मौजूदगी से उन्हें नई ऊर्जा और दिशा मिलेगी।